शांतिनाथ जिनालय में भक्तिभाव से पूजन भजन का आयोजन

जैन समाज की श्रीमती गुणमाला जैन गंगवाल एवं उनके सुपुत्र श्री आशीष जैन गंगवाल के चौसठ रिद्दी के व्रत जिन दर्शन दिवस के दिन सम्पूर्ण होने के उपलक्ष में श्री दिगम्बर जैन शांतिनाथ जिनालय सर्वोदय कॉलोनी अजमेर में विधान रखा गया।जिसमे सभी जैन धर्मावलंबियों ने बहुत ही भक्तिभाव से भजन एवं नृत्य करते हुए जिनेन्द्र देव की पूजा-अर्चना की।
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि कोरोनाकाल के कारण वर्ष 2020 में सभी को अपने घरों पर रहने को बाध्य कर दिया था आज
एक साल बाद मकर संक्रान्ति के शुभ दिवस पर सभी संमिति सदस्याओ ने बहुत उत्साह के साथ धर्म लाभ लिया जिसमे जैन भजन गायक श्री सुभाषचंद्र पाटनी,श्री कमल कासलीवाल व श्री धनकुमार जैन आदि ने मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा विधान कराया तत्पश्चात सभी पुजार्थियों को श्रीफल एवं पुस्तक द्रव्य संग्रह – रचनात्मक चित्रण ( संकलन कर्ता -श्री आशीष जैन गंगवाल सुपुत्र श्री सुभाष चन्द जैन गंगवाल) भेंट की एवं सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गयी। कार्यक्रम में संमिति की सर्वोदय कॉलोनी की सदस्याओ सहित जैन समाज के धर्मावलंबियों ने भाग लिया इस अवसर पर संमिति की सर्वोदय कॉलोनी इकाई अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा कासलीवाल मंत्री रेणु पाटनी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया
मधु पाटनी
अध्यक्ष
श्री दिगम्बर जैन महासामिति युवामहिला संभाग अजमेर

error: Content is protected !!