कोरोना वैक्सीन पंहुची केकड़ी

केकड़ी 15 जनवरी *पवन राठी*
राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के प्रयासों से कोरोना वैक्सीन केकड़ी के जिला अस्पताल में पंहुची।वैक्सीन की वैन ज्यो ही जिला अस्पताल पंहुची उसकी विधिवत पूजा अर्चना कर भंडारण किया गया।
केकड़ी के जिला अस्पताल का नाम भी अब राज्य के उन चुनिंदा अस्पतालों की सूची में आ गया गया है जंहा प्रथम अवसर में ही कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है।आज की यह घटना केकड़ी के इतिहास के पन्नो पर आज स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गई गई है।इसका सम्पूर्ण श्रेय रघु शर्मा चिकित्सा मंत्री को है।यह घटना स्पष्ट रूप से यह दर्शाती है कि जयपुर में बैठकर भी रघु शर्मा अपने विधान सभा क्षेत्र केकड़ी के प्रति कितने संवेदन शील है और अपने क्षेत्र से उनको कितना लगाव है।
आज कोरोना वैक्सीन के500 डोज केकड़ी पंहुचे है जरूरत के मुताबिक और वैक्सीन उपलब्ध करवा दी जाएगी।

error: Content is protected !!