केकड़ी 15 जनवरी (पवन राठी)निकाय चुनाव 2021में नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिवस कुल126
नामांकन प्रस्तुत किये गए। कल तक कुल76 नामांकन प्रस्तुत किये जा चुके थे ।इस प्रकार कुल 40 वार्डो के लिए 202 उम्मीदवारों ने चुनावी ताल ठोक दी है। 19 जनवरी को नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्ति के बाद ही वास्तविक रण की तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी। कांग्रेस एवम भा ज पा दोनों ही दलों द्वारा अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा
ऐंन वक़्त पर की गई। आज अपरान्ह 3 बजे तक उपखंड कार्यालय में काफी गहमा गहमी रही और नामांकन प्रस्तुत करने वालो का तांता लगा रहा।
चुनाव लड़ने के इछुक उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन प्रस्तुत करने आये सभी मे एक जुनून देखने को मिला मानो आज ही वे विजय श्री का वरण करने आये हो।
