बीमा स्वत्व दावा प्रस्तुत करें 10 फरवरी तक

अजमेर, 22 जनवरी। वित्तिय वर्ष 2021-22 में सेवानिवृत होने वाले राजकीय कार्मिकों एवं अधिकारियों को बीमा स्वत्व दावा आगामी 10 फरवरी तक प्रस्तुत करना होगा।
विभाग की संयुक्त निदेशक सुनीता मीणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बीमा पाॅलिसी एक अप्रेल 2021 को परिपक्व हो रही है। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में सेवानिवृत होने वाले बीमेदारों को बीमा स्वत्व दावा तुरन्त 10 फरवरी तक मूल विभाग के माध्यम से आॅनलाईन एवं हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी विभाग के जिला कार्यालय को प्रेषित करनी होगी। इससे एक अप्रेल से पूर्व उनके स्वत्व दावे का निस्तारण करवाया जा सकेंगा। बीमेदारों के क्लेम फाॅर्म प्राप्त नहीं होने पर वेतन बिल कोषालय व उपकोषालय द्वारा आक्षेप लगाये जाऐंगे। एक अप्रेल के पश्चात इन प्रकरणों में किसी भी प्रकार का बोनस एवं ब्याज देय नहीं होगा। राज्य सरकार के मेडिकल आॅफिसर जिनकी सेवानिवृत आयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष कर दी गई है। उनकी पाॅलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही 62 एवं 65 वर्ष ही जाएगी। इन कर्मचारियों को परिपक्वता दावा भुगतान एक अप्रेल 2023 एवं 2026 में किया जाएगा।

error: Content is protected !!