कैंसर, मूत्र एवं स्त्री व प्रसूति रोग परामर्श शिविर 24 को मित्तल हॉस्पिटल में

अजमेर, 22 जनवरी()। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में 24 जनवरी 21 को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कैंसर, पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग तथा स्त्री व प्रसूति रोग का निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा।
मित्तल हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ जितिन यादव, पथरी प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार धाकड़, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मैन्सी जैन शिविर में पंजीकृत रोगियों को अपनी विशेषज्ञ परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगे।
निदेशक सुनील मित्तल ने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जांचों पर 25 प्रतिशत व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत की छूट आगामी सात दिवस तक प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल में सभी तरह के कैंसर रोगों की जांच व ऑपरेशन, गुर्दे, पथरी व प्रौस्टेट तथा मूत्र से संबंधित रोगों के दूरबीन पद्धति से सर्जरी तथा स़्त्री रोगों की जांच एवं लेप्रोस्कोपी द्वारा बच्चेदानी के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का हॉस्पिटल में शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है। रोगी के प्रवेश के समय स्क्रीनिंग की सुविधा, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, मास्क की अनिवार्यता, और सैनिटाईजशन नियमों का पूर्ण पालन हो रहा है। ध्यान रहे कि मित्तल हॉस्पिटल केंद्र, राज्य सरकार व रेलवे कर्मचारियों एवं पेंशनर्स, भूतपूर्व सैनिकों(ईसीएचएस), ईएसआईसी द्वारा बीमित कर्मचारियों, आयुष्मान भारत महात्मागांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित टीपीए द्वारा उपचार के लिए अधिकृत है।

error: Content is protected !!