अजमेर । डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था के द्वारा 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण संस्था द्वारा चलायी जा रही तीन निःशुल्क कक्षाओं नवाब का बेड़ा स्थित लोहार बस्ती, जीसीए चौराहा स्थित बंजारा बस्ती और सेठी कॉलोनी परबतपुरा स्थित ढोल वालों की बस्ती में किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही कक्षा के बच्चों ने भारत माता की जय के उद्घोष लगाए और राष्ट्रगान गाया । तीनो ही स्थानों के कार्यक्रमों में अलग अलग अथितियों दवारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के बाद तीनो ही स्थानों पर उपस्थित बच्चों और बस्तीवासिओं को मिठाई वितरित की गयी। संस्था के शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा ने बताया की संस्था विगत 5 वर्षों से दो स्थानों पर अजमेर में ध्वजारोहण कर रही थी इस बार नवाब का बेड़ा में एक नयी कक्षा शुरू की गयी जहाँ इस बार ध्वजारोहण किया गया। परबतपुरा बस्ती में कक्षा के बच्चों द्वारा शानदार ढोल की प्रस्तुति भी दी गयी।कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में वर्धमान खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनुरोध गोधा, सहायक कुलसचिव रवि सागर बुआ, अनुभाग अधिकारी मनोज खत्री के अतिरिक्त राजकीय विद्यालय के व्याख्याता नरेन्द्र जी राठौर तथा संस्था से विधि सलाहकार कुशाल सोनी, विकास ऊबना, ललित, शुभम वर्मा, साहेब राजा, हिमांशु वर्मा, प्रवीण सिंह, श्याम, सुनील झामनानी, दुर्गेश आदि उपस्थित रहे।
