आप के शहर कार्यालय पर 72 वा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया

आज खारी कुई स्थित शहर कार्यालय पर 72 वा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान महिला शक्ति की अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने ध्वजा रोहन कर कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने संविधान की गरिमा को बनाए रखेगी और इसको जब तक एक उच्चाई तक नहीं पहुंचायेगी तब तक चैन से नहीं बैठेगी, ज़िला अध्यक्ष मीना त्यागी ने गणतन्त दिवस की . बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के तीन प्रत्याक्षी चन्दर बालानी, हेमन्त घेरवाल और वीरेन्द्र राजवीर ही आम आदमी पार्टी से नगर निगम चुनाव के लिए मैदान मे है और हमारी कोशिश है कि हम नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करें हालाकि पार्टी के पास पार्टी सिंबल नहीं है फ़िर भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे हैं यदि पार्टी सिंबल होता तो पार्टी निश्चय ही सभी वार्ड पर चुनाव लड़ती इस अवसर पर पार्टी सचिव चन्दर बलानी, नोर्थ प्रभारी अफाक अली, ज़िला अध्यक्ष यूथ वीरेन्द्र राजवीर, पार्टी प्रवक्ता हरित कल्पित, साउथ सह प्रभारी प्रीतम, प्रशांत, प्रथ्वी,राधा,सीमा, हेमन्त कुमार, राजेश नायक, राजेन्द्र आदि पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

मीना त्यागी
जिला अध्यक्ष
AAP अजमेर

error: Content is protected !!