मित्तल हाॅस्पिटल में फहराया गया तिरंगा

अजमेर 27 जनवरी ( )। राष्ट्र के 72वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021), के अवसर पर पुष्कर रोड स्थित मित्तल हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अजमेर में सुबह 9ः00 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन-बान-शान से फहराया गया। निदेशक सुनील मित्तल ने ध्वज फहराया। इस मौके पर सुरक्षा गार्ड ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। हाॅस्पिटल से सम्बद्ध महाराणा प्रताप नगर स्थित मित्तल काॅलेज आॅफ नर्सिंग में 10ः00 बजे निदेशक सुनील मित्तल द्वारा ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान हुआ। इस मौके पर निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल, सार्थक मित्तल, वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, एजीएम विजय रांका, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डाॅ दीपक अग्रवाल, नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता, काॅलेज के प्राचार्य रविन्द्र शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो- मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते निदेशक सुनील मित्तल।

सन्तोष गुप्ता
प्रबन्धक जनसम्पर्क-9116049809

error: Content is protected !!