दिनांक 19 जनवरी से 23 फरवरी तक क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित साईकल रैली
द्वारका गुजरात से आरंभ होकर इटानगर अरुणाचल प्रदेश तक जाएगी । 26 जनवरी को अजमेर पहुंची इस रैली में क्रीड़ा भारती के साईकल सवार रवींद्र तरारे, विजय भास्कर, संदीप वैद, श्रीकांत ऊके, एव नामदेव राउत हैं ।
3900 किलो मीटर की यात्रा करने वाली ये क्रीड़ा भारती की रैली अभी तक 1200 किलोमीटर की दूरी तय करते चुकी है । ये साईकल सवार एक दिन में 150 से 200 किलो मीटर की यात्रा करते हुए देश के भिन्न भिन्न प्रदेशो में कोविड़ 19, हरित भारत, खेल की नियमितता एव साईकल चलाने हेतु” स्वस्थ भारत , समर्थ भारत” का संदेश देते हुए जनजागरण का संदेश दे रहे है। साईकल रैली का स्वागत साईकल वाला साईकल स्टोर के ललित नागरानी एम पी नानकराम एंड कंपनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान क्रीड़ा भारती के स्थानीय इकाई के सदस्य उपस्थित रहे। रात्रि विश्राम के बाद क्रीड़ा भर्ती की साईकल रैली आज 27 जनवरी को सुबह जयपुर के लिए रवाना हुई ।
हरित भारत, खेल व फिटनैस की जीवन में उपयोगिता एव साईकल चलाने हेतु एवं वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रति जागरूकता हेतु साईकिल रैली कर भारतीय जनमानस में जागृति का प्रयास कर रहे साईकलिस्ट्स के अजमेर आगमन पर स्वागत किया गया
क्रीड़ा भारती,के तत्वावधान में आयोजित साईकल रैली जो कि गुजरात राज्य के
द्वारका से आरंभ होकर अरुणाचल प्रदेश के इटानगर पर समाप्त होगी ,जिसमें क्रीड़ा भारती के साईकल सवार रवींद्र तरारे, विजय भास्कर, संदीप वैद, श्रीकांत ऊके, एव नामदेव राउत लगभग 3900 किलो मीटर की यात्रा साईकिल पर कर रहे हैं का अजमेर आगमन पर क्रीड़ा भारती अजयमेरू के पदाधिकारियों एवंअजमेर ज़िला साईकिल संघ के चेयरमैन व शहर में साइक्लिंग की मुहीम को आगे बढ़ा रहे श्री ललित नागरानी द्वारा स्वागत किया गया व पॉंचों साईक्लिस्ट्स की आगे की यात्रा को संपन्न बनाने के लिये अजमेर के वासियों की ओर से संसाधन उपलब्ध करवाये गये । ये साईकल सवार एक दिन में 150 से 200किलो मीटर की यात्रा करते हुए देश के भिन्न भिन्न प्रदेशो में अपने मिशन हेतु जनजागरुकता करेंगे
कार्यक्रम के दौरान क्रीड़ा भारती के स्थानीय इकाई के सदस्य उपस्थित रहे। रात्रि विश्राम के बाद दल जयपुर के लिए रवाना हुआ।