केकड़ी 27 जनवरी(पवन राठी)भारतीय जनता पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केकड़ी नगर पालिका में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनने का दावा किया ।भारतीय जनता पार्टी केकड़ी नगर पालिका चुनाव संयोजक अनिल मित्तल ने का प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केकड़ी नगर की जनता समझदार है केकड़ी में भारतीय जनता पार्टी के पिछले बोर्ड द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए गए जिनमें प्रमुख रूप से नगरपालिका में शेड का निर्माण कार्य स्टेडियम निर्माण कार्य केकड़ी के सभी बाईपास को केकड़ी नगर के प्रमुख स्थानों से सीसी सड़क से जोड़ने सहित विभिन्न कालोनियों में सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य तथा केकड़ी में राजपथ व सुंदर चौपाटी का निर्माण कार्य हाई मास्क लाइटें घर-घर कचरा संग्रहण के लिए टेंपो नगर के एतिहासिक दरवाजों का सुंदरीकरण सहित अनेको विकास के कार्य किए वहीं दूसरी ओर 2 वर्षों में कांग्रेस सरकार के आने के बाद केकड़ी शहर में विकास के कार्य न करने हुए हैं बार-बार चिकित्सालय की बात करना जब की जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 44 करोड लगभग का एक ही केकड़ी से बगैरा रोड का निर्माण हुआ नहीं संपूर्ण बाईपास का निर्माण भी भाजपा शासन ने ही हुआ चिकित्सालय की भूमि भी भाजपा शासन ने ही आवंटित हुई व चिकित्सालय आवास भी भाजपा के राज में ही निर्मित हुए थे इस चिकित्सालय में दूसरे चिकित्सालय से सामान मंगवा कर इसको भरा जा रहा है लेकिन मरीज फिर भी यहां से रेफर किए जा रहे हैं सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा केकड़ी चिकित्सालय में भिजवाए गए वेंटीलेटर तक डिब्बों में बंद पड़े हैं उनका कोई उपयोग या नहीं कर पा रहे हैं मंत्री डॉ रघु शर्मा ओछी भाषा का इस्तेमाल
कर रहे हैं निकम्मा मैंने कई बार उनको खुली बहस की चुनौती दी पर वे इससे कतरा रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केकड़ी भाजपा के प्रभारी राजाराम गुर्जर ने कहा कि केकड़ी में नगर पालिका चुनाव को लेकर हमारे कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर हम भाजपा के जीत के प्रति आश्वस्त है क्योंकि मुझे मुझे जानकारी मिली है कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने पिछले 2 वर्षों में विकास के कोई कार्य नहीं किए जिससे आज उनको गली-गली घर घर घूमना पड़ रहा है उनमें मतदाताओं का भय व्याप्त है और 10 15 दिनों में वे बिना वर्क आर्डर बिना टेंडरों के रात दिन केकड़ी नगर में विकास के कार्य करवा रहे हैं जो आचार संहिता का भी खुला उल्लंघन है जनता के भय से भयभीत है कि सरकारी कर्मचारियों की मीटिंग ले रहे हैं विभिन्न समाजों के प्रभावशाली व्यक्तियों पर दबाव बना रहे हैं कर्मचारी वर्ग को व्यापारी वर्ग को उद्योगपति वर्ग को विभिन्न माध्यमों से धमकी आदिल भाई जा रही है ट्रांसफर किए जा रहे हैं वह करवाने की धमकियां इनके व्यक्ति दे रहे हैं यह दमनकारी नीति पर उतरे हुए हैं लेकिन अपार जनसमर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ है और मैं सौ परसेंट दावे के साथ कह सकता हूं कि केकड़ी में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनेगा और हम 40 में से 35 सीटें से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं और इसका श्रेय हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं वह हमारी नीति को जाता है और अभी-अभी छद्म वेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान बने घूम रहे थे वह दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे थे उसका भी जनता में बड़ा आक्रोश है कि यह केसी पार्टी है जो भाजपा व सरकार का विरोध करते करते कब देशविरोध पर उतर जाते है जनता को कुछ समझ नही आ रहा कि यह कैसी पार्टी है वही भाजपा एक देशभक्त और राष्ट्रभक्त पार्टी है।
भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिसे एकजुटता से चुनाव लड़ा है उसे निश्चित है कि भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड केकड़ी में बनना निश्चित है। ये लोकतंत्र की जो यह बातें करते हैं कांग्रेस पार्टी वाले व केकड़ी के विधायक व राज्य के चिकित्सा मंत्री इनकी लोकतंत्र की परिभाषा देखिए केकड़ी क्षेत्र के छह राशन डीलरों के बारे में किसी चिलगोजे ने कह दिया कि यह भाजपा समर्थक है उनकी राशन की दुकानों के लाइसेंस इन्होंने रद्द कर दिए किसी की रोजी रोटी से खिलवाड़ करना यह लोकतंत्र के लिए करते ही हितकर नहीं हो सकता है यह कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र विरोधी है और कल जो दिल्ली में हिंसा का तांडव इन्होंने किया है वह कांग्रेस पार्टी ने जो इनको समर्थन दिया है उसको जनता देख चुकी है और समझ चुकी है कांग्रेस पार्टी कभी लोकतंत्र की हितेषी नहीं हो सकती है यह लोकतंत्र के नाम पर केवल दलाली करते हैं दुकान चलाते हैं राजनीति करते हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद को लेकर चलती है सेवा करती है पिछले बोर्ड में किस प्रकार से विकास के कार्य हुई है वह अपने आप में एक अनूठी मिसाल है ओर मुझे आशा है कि केकड़ी के प्रबुद्ध मतदाताओं विकास के नाम पर राष्ट्रवाद के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को अपना वोट देकर विजयी बनाएंगे,प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से मे केकडी के प्रत्येक वार्ड में घूम कर प्रचार कर रहा हूँ जहां सभी जगह भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश में है,प्रत्येक वार्ड में भाजपा को पूरा समर्थन मिल रहा है, सरकार कांग्रेस की होने से वोटर साइलेंट है पर निश्चित रूप से भाजपा का ही बोर्ड केकड़ी क्षेत्र में बनेगा। मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए में दावे से कहता हूं कि केकडी में भाजपा भारी बहुमत से जीतकर पुनः बोर्ड बनाएगी।
