अजमेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पशुपालन विभाग के द्वारा जिले की सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं को सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पशुपालन विभाग के शास्त्री नगर स्थित, विभागीय परिसर में झंडारोहण कर समारोह पूर्वक मनाया गया। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने झण्डारोहण किया। उन्होंने बताया कि पशुपालकों की आय को दुगुनी करने एवं विभागीय लक्ष्यों की समय पर प्राप्ति के लिए सतत् प्रयास करें। प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय किशनगढ़ के प्रभारी डॉ. देवेन्द्र सिंह राठौड़, पशु चिकित्सा उप केन्द्र फतहगढ़ के प्रभारी पशुधन सहायक श्री कैलाश लोहार, कार्यालय अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र की लेखाकार सुश्री मिनाक्षी सहवाल व कार्यालय के सफाईकर्ता श्री लाल चंद तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री दीपक सांखला को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कायरा राठौड ने वन्देमातरम व राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
बहुउद्देशीय पशुचिकित्सालय अजमेर के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजय मिश्रा व पशुचिकित्सालय नागेलाव के पशुचिकित्सा सहायक श्री बाबूलाल शर्मा को राज्य स्तर पर चयनित होने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले की दो सर्वश्रेष्ठ गौशाला श्री प्राज्ञ जैन गौशाला सरवाड़ व श्री राम गौशाला सिलोरा किशनगढ़ के पदाधिकारियों को सम्मान स्वरूप गौपालन निदेशालय के निर्देशानुसार 5000 रूपए का चैक, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील घीया ने किया।