हैल्थ केयर वर्कर्स का कोविड टीकाकरण अभियान जारी

अजमेर जिले मे दिनांक 16.01.2021 से हैल्थ केयर वर्कर्स का कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। राज्य में टीकाकरण कवरेज में अजमेर जिला प्रथम स्थान पर रहा है। अभियान के दौरान दिनांक 29.01.2021 हैल्थ केयर वर्कर हेतु कोविड-19 टीकाकरण का अंतिम दिवस रहेगा। इस हेतु जिले के सभी सरकारी एवं निजी हैल्थ केयर वर्कर से पुनः आग्रह किया जाता है कि जिन हैल्थ केयर वर्कर ने आज दिनांक तक टीकाकरण नहंी करवाया है, वे अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेषन सैन्टर पर उपस्थित होकर दिनांक 29.01.2021 को प्रातः 09.00 से सांय 05.00 बजे तक अपना टीकाकरण करावें।
सरकार द्वारा सभी हैल्थ केयर वर्कर्स हेतु निःषुल्क टीकाकरण की सुविधा प्रदान की गयी है। राजस्थान सरकार के निर्देषानुसार प्रथम चरण में हैल्थ केयर वर्कर्स हेतु टीकाकरण का यह अंतिम अवसर है इस के पश्चात द्वितीय चरण में अन्य विभागों का टीकाकरण किया जावेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
अजमेर

error: Content is protected !!