देवनानी ने कहा कि सरकार को घटना की जांच करानी चाहिए जिससे यह पता चल सके कि इस घटना के लिए किसी स्तर पर कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई व उसके जिम्मैदार कौन है अथवा अन्य कोई तकनीकी फाॅल्ट के चलते यह गंभीर हादसा घटित हुआ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए घटना के कारणों की जानकारी करना आवश्यक है।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये।