कांग्रेसियों ने बताया केंद्रीय बजट को झूठ का पुलिंदा

अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिंदल आरिफ हुसैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल. मामराज सेन तुषार सिंह यादव ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा जारी केंद्रीय बजट को झूठ का पुलिंदा बताया है।

कांग्रेसी नेताओं ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि केंद्रीय बजट से स्पष्ट दिखाई देता है कि देश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है और भाजपा सरकार के पास ठोस दिशा नहीं है। बजट महंगाई बढ़ाने वाला है और इसमें किसानों, बेरोजगारों, लघु उद्योगों की स्थिति में सुधार के लिए कोई ब्लूप्रिंट नहीं है तथा राजस्थान की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना सहित लम्बित रेल लाईनों और नए हाइवे की घोषणा न होना राज्य की जनता के साथ भेदभावपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले बजट के प्रावधानों को ही पूरा नहीं किया।

error: Content is protected !!