काढ़ा किया वितरित

केकड़ी 5 फरवरी(पवन राठी)राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रांगण में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व ऋतु परिवर्तन से होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित क्वाथ(काढ़े)का वितरण किया गया।आज 175 व्यक्ति इससे लाभान्वित हुए।
वितरण कार्य मे प्रभारी डॉ शिव सिंह डॉ विकास गजराज-डॉ ऋचा परमार डॉ अशोक यादव कम्पाउण्डर मनमोहन आचेरा पवन कुमार पाठक व परिचारिका पुष्पा देवी ने सहयोग प्रदान किया।
डॉक्टर शिव सिंह ने बताया की आगामी 15 फरवरी तक यह कार्यक्रम निर्बाध रूप से जारी रहेगा।काढ़ा वितरण प्रातः 9-30से 11 बजे तक
किया जाता है।

error: Content is protected !!