श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज श्रेष्ठी शांतिलाल जी बड़जात्या के असामयिक स्वर्गवास हो जाने पर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए णमोकार पाठ कर विशेष प्रार्थना की गई
सदभावना सभा उनके निवास स्थान पर रखी गई जिसमे श्रीजी के सम्मुख दीप प्रज्वलन श्रीमती रतनमाला,श्रीमती प्रियदर्शनी एवं श्रीमती पुष्पा जी द्वारा किया गया। मंगलचरण (चरित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के चालीसवे समाधि दिवस पर था) की आराधना की गयी। सभी संमिति सदस्याओ ने णमोकार मंत्र का जाप करते हुवे दिवंगत श्री बड़जात्या के द्वारा समाज के लिए दिए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया
महिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती शिखा बिलाला मंत्री श्रीमती सोनिका भैंसा द्वारा आध्यात्मिक भजन गाए गायें। इस सभा में संमिति की सरावगी मोहल्ला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजु गंगवाल,श्रीमती नीलम गदिया, गोधा गवाड़ी इकाई अध्यक्ष श्रीमती अचला सिंधी, श्रीमती रिंकु कासलीवाल एवं श्रीमती शशि गंगवाल सहित कई पदाधिकारियों के अलावा समिति की अन्य महिलाऐं मोजूद रही। अंत में श्रीमती निर्मला पाण्डया द्वारा श्रीमान शांतिलाल जी बड़जात्या के जीवन पर प्रकाश डाला गया
मधु पाटनी

error: Content is protected !!