केकड़ी 5 फरवरी (पवन राठी)केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन किसान बिलो के विरोध और किसानों के सम्मान में 6 फरवरी को एन एस यू आई द्वारा चक्का जाम किया जाएगा।
संगठन के विधान सभा अध्यक्ष लेखराज चोधारी और प्रदेश सचिव प्रणय माथुर के नेतृत्व में अजमेर रोड बीजासन माता मंदिर के पास चक्का जाम किया जाएगा।