कमलकिशोर गर्ग के जन्मदिन की 76वी व उनके सुपुत्र आर्किटेक्ट मनोज गर्ग की 52वी वर्षगाँठ मनाई

manoj garg
kamal garg
एक सौ चालीस जरूरतमन्द सेवा पाकर हुवे खुश*अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला, आशागंज के तत्वाधान में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए गौशालाओं व कबूतरशाला में चलाये जा रहे सेवाकार्य के तहत माघ मास कृष्णपक्ष अष्ठमी 5 फरवरी शुक्रवार को श्री कमलकिशोर जी गर्ग व श्री मनोज जी गर्ग के जन्मदिवस के उपलक्ष में उनके परिवारजनों ने श्री सीता गौशाला आशागंज मे गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण किया। सेवा कार्य की इसी कड़ी में श्री कमलकिशोर जी गर्ग परिवार की और से लाडली घर आश्रम शास्त्री नगर में राष्ट्रीय सन्त श्री कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में संचालित नेत्रहीन बालिका आवासीय विद्यालय में बालिकाओं को दोपहर भोजन कराया गया।*

*श्री सीता गौशाला परिवार, लाडली घर आश्रम व अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से 5 फरवरी शुक्रवार को गौशाला व लाडली घर आश्रम में सेवाकार्य करने वाले श्री कमलकिशोर जी गर्ग व उनके परिवार को धन्यवाद व आभार। गौमाता आपके परिवार की सभी मनोकामनाएं पूरी करे, आपके परिवार में सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहे तथा धनधान्य से भंडार भरा रहे।*

शैलेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष
प्रवीण अग्रवाल, महासचिव
विनय गुप्ता, कोषाध्यक्ष
*अग्रवाल समाज अजमेर*

ओमप्रकाश मंगल, अध्यक्ष
गिरधारीलाल मंगल, उपाध्यक्ष
सुरेश मंगल, सचिव
*श्री सीता गौशाला,आशागंज अजमेर*

error: Content is protected !!