एक सौ चालीस जरूरतमन्द सेवा पाकर हुवे खुश

लायंस क्लब आस्था एवम अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पलटन बाजार एवम कुंदन नगर क्षेत्र में रहने वाले एक सो चालीस बच्चो को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल मधु पाटनी एवम श्री बाबूलाल जी साहू के सहयोग से स्वेटर,नए वस्त्रों में पेंट-शर्ट,सलवार सूट,बाबा सूट भेंट करते हुवे मिष्ठान व नमकीन का वितरण किया
अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के सानिध्य में व अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के संस्थापक श्री बाबूलाल साहू के संयोजन में इंदिरा कॉलोनी तथा पलटन बाजार क्षेत्र की कच्ची बस्ती में जीवन यापन करने वाले मासूम बच्चों के लिए नए वस्त्र व गरमा गरम जलेबी एवं कचोरी समोसा की सेवा दी गई
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि आने वाले दिनों में बंद पड़े राजकीय विद्यालय के खुलने पर इस तरह की सेवा को गति दी जाएगी
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!