शिक्षा विभाग द्वारा अब कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए भी अध्यापन कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है इसके तहत केकड़ी ब्लॉक में सभी 109 उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यालयों की कक्षाओं में सोमवार 8 फरवरी से शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। इस संबंध में आज रविवार 7 फरवरी को ब्लॉक के 109 विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक अर्थात पीटीएम का आयोजन किया गया इसमें सभी संस्था प्रधानों ने कक्षा 6 से 8 के बच्चों को विद्यालय में शिक्षण हेतु आने के निर्देश व अभिभावकों से इस बाबत सहमति हेतु चर्चा की गई ।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र मोची ने आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरवाड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नायकी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा का निरीक्षण कर वहां आयोजित बैठक में हिस्सा भी लिया व वहाँ उपस्थित सभी अभिभावकों को राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया।