अजमेर 7 फरवरी ( ) महापौर कांग्रेस प्रत्याषी द्रोपदी कोली ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों व सभी वरिष्ठ इं. कांग्रेस नेताओ, कांग्रेसी पार्षद भाईयों व निर्दलीय पार्षद जिन्होनें नगर निगम महापौर के चुनाव में सहयोग व समर्थन किया। इसके लिये हृदय से आभार व्यक्त किया है।
उन्होनें आगे कहा कि जिस मजबूती से मैंने मैयर पद का चुनाव लड़ा है। उसी मजबूती से आगे भी मैं आम जनता व कांग्रेस कार्यकर्ता, अजमेर विकास के लिये संघर्ष जारी रखूंगी। और प्रयास करूंगी कि निगम में बहुमत के आधार पर भा.ज.पा. बोर्ड कोई भी जनविरोधी निर्णय ना ले सकें। साथ ही दिनांक 08.02.2021 को उपमहापौर पद के चुनाव में सभी कांग्रेसी व निर्दलीय साथियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।