दिनांक 09.02.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की प्रथम बैठक मध्यान्ह 03.00 बजे आयोजित की गई। बैठक में कलक्टर प्रतिनिधि श्री मुरारी लाल वर्मा जिला कलक्टर द्वितीय एवं अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री परषु राम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्रीमती अंजना शुभम जिला षिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारम्भिक) एवं श्री भगवती प्रसाद शर्मा जिला षिक्षा अधिकारी द्वितीय उपस्थित रहें। राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 द्वितीय स्तर अन्तर्गत प्रतीक्षा सूची के 57 अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 05.02.2021 को निर्धारित की गई थी जिसमें 35 अभ्यर्थियो सत्यापन हेतु उपस्थित हुऐ थे जिनमें से 25 अभ्यर्थीयो को सत्यापन पश्चात् पात्र पाया गया था किन्तु 3 अभ्यर्थीयो का नियुक्ति माननीय न्यायालय द्वारा रोके जाने के फलस्वरूप आज शेष पात्र पाये गये 22 अभ्यर्थियों को जिला स्थापना समिति द्वारा नियुक्ति प्रदान की गई। तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2013 एवं 2018 के अन्तर्गत नियुक्त अध्यापकांे के परीवीक्षाकाल पूर्ण होने पर भी जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अजमेर से स्थाईकरण नहीं किये जाने के फलस्वरूप जिला प्रमुख को विभिन्न षिक्षक संघो द्वारा ज्ञापन प्राप्त हो रहे थे। जिला प्रमुख द्वारा स्थाईकरण प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुऐ जिला स्थापना समिति की प्रथम बैठक में ही 2013 व 2018 के 02 ़ 477 कुल 479 षिक्षक प्रकरणों का स्थाईकरण करने का निर्णय लिया गया। राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थी श्री हितेष कुमार कुमावत-सामान्य निःषक्तजन(दृष्टिहीन) के नियुक्ति प्रकरण जो की काफी समय से लम्बित था, पर भी जिला स्थापना समिति द्वारा नियुक्ति हेतु स्थान आवंटन पर मोहर लगाई गई है। मृतक आश्रितांे के अनुकम्पात्मक प्रकरणों को समिति ने पूर्ण नहंी पाकर आगामी बैठक में रखने हेतु निर्णय लिया गया है। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परष्ुा राम धानका को स्पष्ट निदेष प्रदान किये गये की समय समय पर प्राप्त मृतक आश्रितो की नियुक्ति प्रकरणो में विलम्ब नहीं करते हुऐ शीघ्र ही प्रकरण तैयार करवापकर मृतक आश्रितो को राहत प्रदान की जावे एवं जिला परिषद व अधीनस्थ पंचायत समितियो के कार्मिको की वरिष्ठता सूची तैयार कर आगामी बैठक में रखा जावे।
दीपक कादीया
7737597589