भौतिक विकास की एक नई इबारत लिख डाली

यूं तो इतिहास में कई उदाहरण दर्ज हैं दिसमें भौतिक विकास पर्यावरणीय विनाश का कारक सिद्ध हुआ है परंतु इस तथ्य को झुठलाते हुए अजमेर ने आज पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए भौतिक विकास की एक नई इबारत लिख डाली
पटेल मैदान में चल रहे स्मार्ट सिटी के कामों के तहत लगभग 24 अशोक के पेड़ काटने आवश्यक प्रतीत हो रहे थे तब इ़ंडोर स्टेडियम कमेटी के श्री धनराज चौधरी ने गत 14जनवरी को जवाहर रंगमंच में आयोजित बैठक में सीईओ प्रकाशराजपुपोहित एसीईओ खुशाल यादव व चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा के समक्ष विदेशी तर्ज पर पेडों की जड़ सहित शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा जेल समयांतराल पर जेल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ने प्रत्यारोपण हेतु ना केवल अपनी जगह उपलब्ध करवाने का न्यौता दिया बल्कि शिफ्टिंग हेतु भी संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ग्रीन आर्मी के डॉ भरत सिंह ,कुलदीप सिंह गहलोत व सिद्ध भटनागर ने तकनीकी पक्ष सुनिश्चित किया और मरुधरा संस्थान के ब्रजेश माथुर व अभय सांखला ने पूपे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की
,13 फरवरी की सुबह रोटरी क्लब डॉ निशा सिंह व आर्यन कॉलेज के छात्र छात्रा
कराटे प्रशिक्षक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में प्रात: 7 बजे पर्यावरण प्रेमी एकत्रित हुए
नवनिर्वाचित उप महापौर श्री ऩीरज जैन के मुख्य आतिथ्य में निर्वाचित कॉरपोरेटर्स देवेंद्र सिंह शेखावत, रमेश चैलानी, बोट क्लब के जेपीदाधीच, लेक क्लब के रणवीर सिंह खुराना, स्टेडियम कमेटी के अनिल दुबे पैट्रोलियम अकादमी के सुरेश शर्मा, गेगल इंड्सट्रियल एसोसियेशन के गोविंद झंवर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुभाष महेश्वरी सिलोरा उद्योग जगत के संजय अग्रवाल व अधिवक्ता परिषद के जेपीशर्मा की उपस्थिति में विधि विधान से पेड़ों को शिफ्ट करने की कार्यवाई प्रारंभ हुई
मुख्य अतिथि नीरज जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि निगम व प्रशासन अजमेर के नागरिकों की जीवनप्रत्याशा को बढाने में कृत संकल्प है जैन ने आश्वस्त किया कि अगले कुछ महीनों में ही अजमेर स्वच्छता व हरियाली में इंदौर के समकक्ष स्थान बना लेगा परंतु उसके लिये शहर का एक एक इंसान अपने शहर की सडकों को गलियों को मोहल्ले को वैसे ही समझे वैसे ही ट्रीट करे जैसे खुद के घर के आंगन को करता है
जेल ट्रेनिंग संस्थान के प्राचार्य पारस शर्मा व जैन ने हरी झंडी दिखाकर पहले डंपर को रवाना किया जिसमें तीन पेड़ रवाना किये गये आज कुल अठारह पेड़ों को स्थानांतरित करने का लक्ष्य रखा गया है
पूरा इलाक़ा ग्रीन कॉरिडोर की तर्ज़ पर न्यूनतम ट्रैफिक रखते हुए सिद्ध भटनागर व दीपक शर्मा के मार्शल व्हीकल की अगुवाई में संस्थान पहुँचा कर प्रत्यारोपित किये गये
कार्यक्रम का संचालन इंडोर स्टेडियम के डॉ अतुलदुबे ने किया

error: Content is protected !!