जैन समाज के गौरव अजमेर नगर निगम के उपमहापौर के पद पर आसीन श्री नीरज जी जैन, लोकप्रिय पार्षद श्रीमती रूबी जी जैन व स्थानीय पार्षद श्री नोरात जी गुर्जर का सर्वोदय कॉलोनी अजमेर स्थित श्री दिगम्बर जैन शांतिनाथ जिनालय में पूज्य गुरुवर 108 श्री विनीत सागर जी महाराज ससंघ के तत्वावधान में व आशीर्वाद से भव्य स्वागत किया गया
सर्वोदय कॉलोनी मंदिर समिति के मंत्री कमल चंद कासलीवाल के संयोजन में आगंतुक श्रेष्ठियों का तिलक लगाकर, माल्यार्पण करते हुवे,
शाल ओढ़ाया व साफा पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष श्री विजयकुमार ढंगसिया,श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी, मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमचंद पाटनी,श्री विनय जी पाटनी,श्री पारस पाटनी, श्री ताराचंद जी सेठी,श्री मुकेश जी पाटनी, श्री अभयकुमार जी जैन,महिला महासामिति की सर्वोदय कॉलोनी इकाई की मंत्री श्रीमती रेणु जी पाटनी, श्रीमती चिंतामणि गोधा,श्रीमती मधु जैन,श्रीमती वीना जी गदिया आदि ने स्वागत सम्मान किया
अंत में मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री सुभाषचंद्र जी गंगवाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया
मधु पाटनी