दिनांक 15.02.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की प्रथम बैठक में दिनांक 09.02.2021 को आयोजित की गई थी। जिला षिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक षिक्षा के द्वारा दस्तावेज सत्यापन पश्चात् श्री हितेष कुमार कुमावत को राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 अन्तर्गत सामान्य निःषक्तजन(दृष्टिहीन) श्रेणी में जिला स्थापना समिति द्वारा पात्र पाये जाने पर नियुक्ति हेतु अनुमोदन किया गया था। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा ने श्री हितेष कुमार कुमावत के अनुमोदन आदेष के सदर्भ में आजदिनांक को स्थान आवंटन आदेष श्री हितेष कुमार कुमावत-सामन्य निःषक्तजन(दृष्टिहीन) को प्रदान किया गया। श्री हितेष कुमार कुमावत को ब्लाॅक किषनगढ में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कांलीडूगरी आवंटित की गई है। जिला प्रमुख महोदय द्वारा श्री हितेष को भावी जीवन की शुभकामनाऐ दी गई और कत्र्वयनिष्ठ होकर कार्य करने की प्रेरणा दी गई। जिसके लिऐ श्री हितेष ने जिला प्रमुख महोदय का आभार प्रकट किया और कहा की मेरा प्रकरण काफी समय से प्रक्रियाधीन होने के कारण जिला स्थापना रखे जाने से लम्बित था जिसे माननीया जिला प्रमुख महोदया ने अपनी प्राथमिकता में रख कर मुझे नियुक्ति प्रदान की जिसके लिऐ मैं सदैव आभारी रहूगां।
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा सदैव की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। जिला प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में श्री परषु राम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर सहित अधीनस्थ विभागा के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहेंगें।
दीपक कादीया
7737597589