अजमेर ! ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज अपराहन वक्त बोर्ड ऑफ राजस्थान के चेयरमैन डॉ कानू खान बुधवाली ने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कियेॆ !
इस अवसर पर कर प्रदेश एवं देश में अमन चैन एवं खुशहाली की कामना की ! इस अवसर पर बुलंद दरवाजे पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया गया मुख्यमंत्री के संदेश में सांप्रदायिक एकता एवं अखंडता के प्रतीक ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की के सालाना उर्स पर सभी देश एवं प्रदेश वासियों को मुबारकबाद दी तथा देश एवं प्रदेश में कौमी एकता अखंडता खुशहाली अमन चैन के दुआ की।
मुख्यमंत्री गहलोत के पैगाम में कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज जैसी अजीमुश्सान हस्ती के आस्ताने पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के दीगर मुल्कों के जायरीन अकीदत के साथ अपनी मन्नत लेकर हाजिर होते हैं।
उन्होंने कहा कि आज के वक्त में जब महजब के नाम पर समाज को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है तब ख्वाजा गरीब नवाज की कौमी यकजहती का पैगाम और भी ज्यादा मौजु हो जाता है।
इस अवसर पर दरगाह कमेटी के नाजिम अशफाक हुसैन एवं अंजुमन कमेटी के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा जी ने दस्तारबंदी की एवं खादिम यासीर गुर्दे जी ने जियारत कराई।
इस अवसर पर वक्फ बोर्ड ऑफ राजस्थान के चेयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली, पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी विधायक साफिया जुबेर रफीक खान आमीन कागजी शमीम अली जिया उल रहमान आबिद कागजी पूर्व विधायक हाजी कयूम खान डॉ श्री गोपाल बाहेती कमल बाकोलिया हेमंत भाटी हाजी इंसाफ अली महमूद खान दानिश खान असरार कुरेशी इकरामुद्दीन बबलु लियाकत अली जुगनी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान उपाध्यक्ष अमोलक सिंह छाबड़ा श्याम प्रजापति विपिन बेसिल सागर मीणा मामराज सेन सबा खान भावना चौहान द्रौपदी कोली राजीव सिंह कच्छावा विकास बंजारा भूपेंद्र चौहान विजय नागौरा नरेश सत्यवाना नो रत गुर्जर कैलाश कोमल फरहान खान मुबारक चीता आरिफ हुसैन नज्जू खान असरार अहमद कुरेशी फैजल लियाकत खान इंसाफ आजाद यूनुस खान देशवाली असलम पठान जुगनू पठान सम्राट खान एजाज कुरैशी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डॉ खानु खान बुधवाली
+919829047860