जल जीवन मिषन के अन्र्तगत तीन दिवसीय कौषल विकास प्रषिक्षण प्रारम्भ

केन्द्र सरकार की महत्ती योजना जल जीवन मिषन एवं राजस्थान कौषल एव आजीविका विकास निगम जयपुर व अर्यमा सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय ईलेक्ट्रिकल ट्रेड मे कौषल प्रषिक्षण किषनपुरा के आईटी केन्द्र में प्रारम्भ किया गया इसमें चयनित 30 प्रषिक्षर्णियों को प्रषिक्षण दिया जाना है। इस कार्यकम में किषनपुरा संरपच लीलादेवी ने युवाओं को प्रषिक्षण प्राप्त कर अपने हुनर को और बढाने के लिए कहा व समाजसेवी धर्मेन्द्र सिह भाटी ने बताया की कौषल विकास कर अपने जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है व नषा नही करने का भी आवहान किया है। अर्यमा सेवा समिति अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रषिक्षणों कार्यकमों के बारे मे जानकारी प्रदान की व प्रषिक्षण प्राप्त युवाओं को संस्था द्वारा मार्गदर्षन दिया जायेगा। कार्यक्रम समन्वयक फिरोजखान ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में सीमाकंवर शान्ति देवी व अन्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!