महाराष्ट्र का 54 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम कल से

केकड़ी 25 फरवरी(पवन राठी)- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन छत्रछाया में महाराष्ट्र का 54 वां प्रादेशिक निरंकारी संत समागम दिनांक 26 , 27 एवं 28 फरवरी 2021 को वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है।
केकडी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी पूर्णतया थमा नहीं है इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के बारे में जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार समागम का आयोजन वर्चुअल रूप में किया जा रहा है।
मिशन के सेवादारों के द्वारा पिछले करीब डेढ़ महीने से इस संत समागम की तैयारियां संत निरंकारी सत्संग भवन चेंबूर मुंबई में हो रही है।
केकडी मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के सानिध्य में समागम में सम्मिलित होने वाले वक्ता, गीतकार,गायक,कवि,संगीतकार एवं वादक सभी इस भवन में आकर अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर चुके हैं। जिसे वर्चुअल रूप में प्रसारित करने के लिए रिकॉर्ड किया गया है महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों के अतिरिक्त आसपास के राज्यों तथा देश-विदेशों से भी कई वक्ताओं ने इस समागम में हिस्सा लिया है समागम की तैयारियों के दौरान कोविड-19 के संदर्भ में सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क पहनना ( 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी ) सैनिटाइजेशन इत्यादि के अलावा समागम सेवाओं में संलग्न एवं सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिनिधियों को कोविड-19 की जांच भी कराई गई ताकि सारे कार्य निर्विघ्न संपन्न हो सकें।
मिशन के इतिहास में महाराष्ट्र के प्रादेशिक समागम में ऐसा प्रथम बार होने जा रहा है कि इस वर्ष का 54वां प्रादेशिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है। निरंकार प्रभु परमात्मा की इच्छा को सर्वोपरि मानते हुए हर्ष उल्लास के साथ भक्तजन इसे स्वीकार कर रहे हैं। संपूर्ण समागम का वर्चुअल प्रसारण मिशन की वेबसाइट पर दिनांक 26 , 27 व 28 फरवरी 2021 को शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रस्तुत किया जाएगा इसके अतिरिक्त यह समागम संस्कार टीवी चैनल पर भी साईं 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। गुरु वन्दना का कार्यक्रम एक मार्च 2021 सोमवार को सिर्फ निरंकारी वेबसाइट पर सायं 7 से 9 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।

error: Content is protected !!