अजमेर नगम निगम की लापरवाही से पत्रकार की जा सकती थी जान

अजमेर। अजमेर में नगर निगम के एक कर्मचारी की लापरवाही से गुरुवार को अजमेर मुस्कान के संपादक विजय कुमार हंसराजानी की जान जोखिम में आ गई।
निगम के अतिक्रमण हटाओं दस्ते के कर्मचारी ऋषि घाटी स्थित श्मशान घाट पुष्कर रोड पर दोपहर 1:30 बजे निगम चुनाव के दौरान खंभों पर यहां वहां लगे होर्डिंग और बैनर हटा रहे थे। इस दौरान सडक मार्ग का ट्रेफिक भी नहीं रोका गया।
इसी बीच कर्मचारी ने सड़क के बीचों बीच लगे एक बैनर की रस्सी को काट दिया गया। ऐसे में बैनर जमीन पर आ गिरा और उसकी रस्सी वहां से गुजर रहे हंसराजनी के दुपहिया वाहन के हैंडल में उलझ गई। ऐसे में संतुलन बिगडते ही वे सिर के बल नीचे गिर पडे।
हेलमेट पहने होने से सिर तो चोटिल होने से बच गया लेकिन शरीर के बाकी हिस्से पांव, हाथ की हड्डी पर चोंटे आईं तथा कई जगह घाव हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला तथा समीप ही चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार करवाया। लोग उलाहना देते इससे पहले ही लापरवाह निगम कर्मचारी वहां से निगल लिए।

error: Content is protected !!