अजमेर! जिला प्रशासन द्वारा कोविंड 19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान जन आंदोलन के तहत जवाहर फाउंडेशन पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा समाजसेवी भावना चौहान एवं सुनीता चौहान के नेतृत्व में आज अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नो मासक नो एंट्री के स्टिकर लगाकर आम लोगों को जागरूक कर आमजन को मास्क पहनने के लिए समझाइश की और जरूरतमंदों एवं स्कूली छात्र छात्राओं को मास्क वितरित किए ।
जवाहर फाउंडेशन के जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार बंसल ने बताया कि सीआरपीएफ कॉलोनी कुंदन नगर फ्रेजर रोड रेलवे सर्कुलर रोड आदि क्षेत्रों के सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों एवं व्यापारिक संस्थानों पर आमजन को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के लिए नो मास्क नो एंट्री के बैनर. एवं स्टीकर लगाये एवं निर्धन असहाय दिहाड़ी मजदूरों जरूरतमंदों एवं स्कूली छात्र छात्राओं को मास्क वितरित किए।
इस अवसर पर महेश चौहान मामराज सेन सुशीला गहलोत भूपेंद्र सिंह चौहान, संगीता,दुर्गा पुरोहित,हर्ष भल्ला,सविता भल्ला,देव,रोनक आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए आम जनों को मास्क पहनने के लिए समझाइश की एवं जरूरतमंदों को मास्क के वितरित किए।
