अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा संभाग इकाई अजमेर के संयोजक संजय कुमार जैन व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2021 -22 में प्रमुख जैन तीर्थ स्थलों जिनमें प्रमुख रूप से अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा, अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी, अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा, अतिशय क्षेत्र चमत्कार जी मंदिर सवाई माधोपुर, अतिशय क्षेत्र देलवाडा माउंट आबू, अतिशय क्षेत्र रणकपुर पाली ,अतिशय क्षेत्र चांदखेड़ी दिगंबर जैन मंदिर ,अतिशय क्षेत्र संघी जी का मंदिर सांगानेर को धार्मिक पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल करने पर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
जैन व गंगवाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री गहलोत को पत्र लिखकर उनका आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जैन समाज के लिए यह गौरव की बात है कि अब प्रमुख जैन तीर्थ स्थल विश्व पर्यटन के पटल पर अपना स्थान अंकित करवा सकेंगे जिससे जैन धर्म की त्याग और तपस्या जियो और जीने दो के बारे में भारत आने वाले पर्यटक को वह धर्मावलंबियों को इन पर धार्मिक स्थलों से जानकारी मिल सकेगी और वह आराम से जैन धर्म के इतिहास को पढ़ सकेंगे। और धर्म लाभ ले सकेंगे।
स्वागत और आभार व्यक्त करने वालों में कमल गंगवाल, संजय जैन सुनील गंगवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, सीए विकास अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, पंकज गंगवाल, अनिल जैन, सुनील जैन, प्रकाश पाटनी, इंदरमल जैन, अरविंद जैन, मुकुल पाटनी, अजय जैन, दिनेश झांझरी, सौरभ गंगवाल, प्रशांत जैन, अक्षय सोनी, संजय बड़जात्या, आर्यन जैन,संयम जैन इत्यादि शामिल हैं।
भवदीय कमल गंगवाल
9829007484