द्रोपदी कोली के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया

अजमेर ,26 फरवरी। गौतम नगर क्षेत्र की काग्रेस सेवादल की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा द्रोपदी कोली के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया।
अजमेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की महासचिव द्रोपदी कोली के तीसरी बार पार्षद पद पर विजयी होने एवं कांग्रेस दारा मेंयर प्रत्याशी बनाए जाने पर गौतम नगर रोजमेल के पास वार्ड 25 की कांगे्रस सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल ढमाके, शाल, साफा पहना कर कायर्कताओ दारा अभिनदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवादल अधयक्ष देशराज मेहरा थे। कार्यक्रम को क्षेत्रवासी नारायण सिंह राठौड, जी.एस. सुखी, मोहन सिंह वीलवाल, रघुनाथ तंवर, मदनसिंह तवंर, नारायण सिंह कालोत ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस मेंयर प्रत्याषी दोपद्री कोली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा मुझे प्रत्याशी बनाने पर सवत ही मेरा कार्यक्षेत्र बढ़ा है। मैं अपने वार्ड तक ही सीमित नहीं हूं जिन वार्ड में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाए हैं वहां का आम नागरिक भी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह उन्हे अपने स्तर पर हल कराने का भरकस प्रयत्न करेगी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती धीरज बुन्देल ने किया।
इस अवसर पर सीमा नेन, भारती भाटी, पुष्पा टेलर, प्रेमलता कालोत, लीना भाटी, मीना कालोत, लाजवंती डाबरा, पुष्पा धारीवाल, हरिप्रसाद जाटव आदि मौजूद थे। अंत में ठेकेदार दिनेश सुनारिया ने पधारे सभी अतिथि व क्षेत्रवासियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!