राजीविका (SVEP) का प्रशिक्षण सम्पन

केकड़ी 27 फरवरी(पवन राठी) ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (SVEP) केकड़ी राजीविका कार्यक्रम के तहत तीन ट्रेड्स सिलाई प्रशिक्षण,ब्यूटी पार्लर एंव बेकरी प्रशिक्षण के प्रथम बैच समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति केकड़ी के प्रधान होनहार सिंह ने कहा कि राजीविका से जुड़कर महिलाये आगे बढ़ी हैं और उधमिता की और अग्रसर हैं |समारोह के अध्यक्षता करते हुए विकास अधिकारी पवन कुमार भातरा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाये स्वरोजगार कर आगे बढे और परिवार को सम्बल प्रधान करे | समारोह के विशिष्ठ अतिथि संभागीय अध्यक्ष लाइंस क्लब एस.एन. न्याती ने कहा कि महिलायों को सशक्त करने का एक मात्र साधन हैं प्रशिक्षण | प्राप्त करने के बाद आप सभी अपने ग्रामो में जाकर कार्य आरम्भ कर अपना रोजगार बढाकर आय के स्त्रोत में वृद्धि कर समाज में अपने परिवार को आगे बढ़ावे |विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त विकास अधिकारी पुरषोतम शर्मा,रमेश चन्द गुर्जर,अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत,कनिष्ठ अभियंता चरण सिंह चौधरी, BPM रणजीत सिंह , MKSP मधु बिश्नोई, केशनी एंव समस्त CLF पदाधिकारी और स्टाफ उपस्थित थे | ब्लॉक परियोजना प्रबंधक SVEP नितेश सुथार ने सभी अतिथियों का मालार्पण कर साफा बन्धवाकर स्वागत किया |CRP EP चंदा टेलर ने प्रशिक्षण की कार्यशेली का परिचय दिया |लेखाकार संगीता शर्मा ने बताया कि ब्यूटी पार्लर में 50,सिलाई में 22 बेकरी में 17 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया |जिनको अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान कर समानित किया |ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षिका का गीता सैन,सिलाई प्रशिक्षिका सुनीता आचार्य ने प्रशिक्षण की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की | BPM-SVEP ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया | कार्यक्रम का संचालन संगीता शर्मा ने किया |

error: Content is protected !!