महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुब्रतो दत्ता को राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी के नेतृत्व में विधि स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में प्रथम पेपर संविदा विषय में अधिकांश परीक्षार्थियों के फेल होने पर ज्ञापन दिया और उन्होंने भविष्य खराब होने का हवाला देकर उतर पुस्तिकाओं की पुनः जांच की मांग की हैं।
महानगर सहमंत्री उदय सिंह ने बताया कि संविदा के पेपर में 250 विद्यार्थियों में से 180 से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को फेल कर दिया हैं जिससे विद्यार्थियों को मानसिक अवसाद और तनाव की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए। अन्यथा विद्यार्थी परिषद आन्दोलन करेगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो सुब्रतो दत्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि गड़बड़ी मिलने पर परीक्षार्थियों के हित में परिणाम में संशोधन भी किया जाएगा।
सहमंत्री गजेन्द्र ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आन्दोलन करेगी।
ज्ञापन देने वालों में प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य पीयूष पारीक, वैभव चौधरी, योगेश अडानिया, राजेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।