सोना धनवानी को अजमेर जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी

युवा कांग्रेस जिलाअध्यक्ष यासिर चिश्ती ने प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस गणेश गोगरा व मीडिया इंचार्ज सत्यवीर आलोरिया के निदैशनुसार युवा नेता सोना धनवानी , नमन जैन व प्रेम सिंह गौड़ को अजमेर जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है ! इनके नियुक्त होने पर काग्रेंस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ मे खुशी है व इनहे बधाई दी है बधाई देने मे पुर्व विधायक गोपाल बाहेती,प्रदेश महिला महासचिव सबा खान, गिरिधर तेजवानी,मनीष सेन,दिनेश के शर्मा थे

error: Content is protected !!