प्रधान मंत्री राहत कोष से सहायता

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से 02 गंभीर रोगीयों को गुर्दा प्रत्यारोपण हेतु कराई आवश्यक स्वीकृति
केकडी। 7 मार्च पवन राठी)
अजमेर सासंद भागीरथ चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र अजमेर के विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के निवासी दीपक पुत्र नरेश कुमार, वैशाली नगर अजमेर को गंभीर रोग गुर्दा प्रत्यारोपण के उपचार हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से आर्थिक सहायता 03 लाख रूपये की स्वीकृत कराई। उक्त आर्थिकजी भाई पटेल यूरोलॉजिकल हॉस्पिटल नडियाड गुजरात को इलाज हेतु भिजवाई गई है। इसी प्रकार पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के पुराना बड़गांव वाया माखुपुरा निवासी श्री सुमेर सिंह पुत्र महावीर सिंह को भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से गंभीर रोग गुर्दा प्रत्यारोपण के चिकित्सा उपचार हेतु 2.75 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई , जो कि प्रार्थी को अपने समुचित उपचार बिल प्रस्तुत करने एवं अस्पताल प्रशासन की सहमति के पश्चात् डिमाण्ड ड्राफ्ट द्वारा उसके घर भिजवाई गई। ज्ञात रहे कि उक्त दोनो गंभीर रोग पीडीत परिवार जनों ने सांसद चौधरी से व्यक्तिगत मिल कर उक्त इलाज में आवश्यक आर्थिक मदद दिलाने हेतु आवश्यक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। जिस पर सासंद चौधरी ने पत्र लिख कर प्रधानमंत्री नरेेेंन्द्र मोदी से उक्त दोनों संसदीय क्षेत्र के निवासियों को अधिकाधिक सहायता स्वीकृत कराने हेतु निवेदन किया था।

error: Content is protected !!