केकडी 7 मार्च (पवन राठी)
नगर पालिका केकड़ी के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक रविवार को नगरपालिका के नवीन सभागार में पालिकाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व केकड़ी विधायक रघु शर्मा थे। प्रारम्भ में अधिशाषी अधिकारी सीता वर्मा ने सभी पार्षदों व अतिथियों का स्वागत करते हुए बोर्ड बैठक के एजेंडे के अनुमानित 59 करोड़ रु के बजट प्रस्ताव सदन में रखें इस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से इनको स्वीकृति देने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से बजट प्रस्तावों को अपनी स्वीकृति दी पालिकाध्यक्ष कमलेश कुमार साहू ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए मीटिंग समाप्ति की घोषणा की इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि नगर पालिका मैं केकड़ी में 25 वर्ष बाद कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बना है हमने चुनाव के दौरान केकडी में जाम की स्थिति से छुटकारे के लिए डिवाइडर के साथ चार लेन रोड की, बड़ा तालाब व छोटा तालाब के सौंदर्यीकरण की,डिजिटल लाइब्रेरी,ओपन जिम,बड़ा पार्क व स्टेडियम बनाने की बाते हमने की थी,हमारा कार्यकाल 5 वर्ष का होता है वह शीघ्र निकल जाता है पता ही नहीं लगता है इसलिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य हमने प्रारंभ कर दिया है। और राज्य के बजट में केकड़ी नगर में फोरलेन सड़क के लिए 20 करोड़ की हमने राज्य के बजट में घोषणा करवा दी है। इसी प्रकार अन्य विकास कार्य भी हम करेंगे विकास के अंदर पैसे की कोई कमी नहीं आएगी साथ ही चुनाव के दौरान में केकड़ी कस्बे में पेयजल समस्या का पता लगा इसके लिए भी डीपीआर बनाने के लिए से 37 लाख की स्वीकृति जारी कर चुके हैं इसके पश्चात नगर की पेयजल समस्या का समाधान हम करेंगे नगर में विकास कार्य व अन्य समस्याओं के लिए सभी नगर पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी को अपना अपनी समस्या या सुझाव लिखित में दे सकते हैं। उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तैयार है सभी सदस्य गण बेहिचक होकर अपनी समस्याएं उन्हें लिखित में दे सकते हैं वे उनका समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।बैठक में पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू,पालिका उपाध्यक्ष संपत देवी,उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित,अधिशासी अधिकारी सीता वर्मा सहित पालिका बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे।
