सकारात्मक सोच के साथ सेवा कार्यो में जुटे रहे–पारीख

केकडी 7 मार्च(पवन राठी)
भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह शनिवार को कटारिया विश्राम शाला में सम्पन्न हुआ।समारोह के समारोह के मुख्य अतिथि कालेड़ा कृष्ण गोपाल धर्मार्थ आयुर्वेद औषधालय के प्रधान चिकित्सक राजेश कुमार शर्मा थे, समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय संयोजक दिलीप पारीक ने की समारोह के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद ज्ञान चंद सुराणा थे।प्रारम्भ में अतिथियों ने भारतमाता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह के मुख्य अतिथि वैद्य राजेश शर्मा ने कहा कि देश पर विपदा के समय कुछ प्रतिभाओं ने निराशा के वातावरण को दूर करने व मानव सेवा व देश सेवा के लिए भारत विकास परिषद की स्थापना की जो आज देश भर में अपने सेवा संस्कार सहित अन्य प्रकल्पों के माध्यम से विशिष्ट स्थान बनाये हुए है। सभी नव दायित्वधारियों व सभी सदस्यों को श्रेष्ठ कार्यो के लिए शुभकामनाये देता हूँ।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे दिलीप पारिख ने कहा कि परिषद कार्यकर्ताओ को में साधुवाद देता हूँ कि उन्होंने स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए केकडी में प्रवेश करते ही चिकित्सालय के बाहर वन उपवन में वृक्षारोपण कर शानदार कार्य किया है जो लहल्हाकर हर आगन्तुक का स्वागत करते है,पारिख ने सोच सोच के फर्क का उदाहरण सहित प्रस्तुतिकरण दिया कि “ए धागे मेने तुझे दिल से लगाकर रखा जिससे तूने दुनिया रोशन कर दी,ओर एक लाइन लिखी की ए धागे मेने तुझको दिल मे जगह दी तूने मुझेको ही जलाकर राख कर दिया,दोनों लाइनों में पात्र एक ही है पर एक सोच में विकास की झलक है और एक मे विनाश की इसलिए सकारात्मक सोच के साथ सेवा कार्यो में जुटे रहे।

समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो ज्ञान चंद सुराणा ने भारत विकास परिषद के ध्येय वाक्यों सहितप्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए परिषद के सराहनीय कार्यो की प्रशंसा में कहा कि अयोध्या की गलियों में ढूंढेंगे तो श्रीराम,मिल जाएंगे,मथुरा की गलियों में ढूंढेंगे तो घनश्याम मिल जाएंगे व नर सेवा के लिए संसाधन ढूंढेंगे तो केकडी की गलियों में भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता मिल जाएंगे,

सेवा के लिए हमेशा सकारात्मक रहे व सकारात्मक सोचे।

निवर्तमान अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी ने अपना उद्बोधन देते हुए परिषद सदस्यों से संगठन की रीति नीति के अनुरूप कार्य करे।

निवर्तमान सचिव बहादुर सिंह शक्तावत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,

नविन अध्यक्ष कैलाश जेन ने परिषद सदस्यों से सभी प्रकल्पों में अपना अमूल्य सहयोग व समय देकर सफल बनाने में सहयोग की अपील की।

समारोह में परिषद की सदस्य मंजू बज व कोमल राठी के नगर पालिका में पार्षद निर्वाचित होने पर उनका भी सम्मान किया गया,समारोह का संचालन कवियत्री मंजू गर्ग ने किया।समारोह अध्यक्ष दिलीप पारिख ने सत्र 2021 22 के लिए कैलाश चंद जैन को अध्यक्ष,सुरेश कुमार शर्मा को सचिव,कोषाध्यक्ष विमल कोठारी,

उपाध्यक्ष अशोक पारीक,महेश मंत्री व पुरुषोत्तम काबरा, सह सचिव कुशल माहेश्वरी, अशोक काबरा रामधन प्रजापति व विशाल जेन,

महिला प्रमुख मंजू गर्ग,अंकेक्षक मुकेश लड्ढा व विष्णु साहू संपर्क प्रमुख भगवान माहेश्वरी,सह संपर्क प्रमुख हीरालाल सामरिया सहित कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार बिहानी अशोक कुमार रांटा,शिव प्रकाश गर्ग यज्ञ नारायण सिंह किशन प्रकाश सोनी,राकेश तोषनीवाल,बहादुर सिंह शक्तावत सुशील कर्णावट,अशोक कुमार शर्मा व नवीन प्रकल्प प्रभारियों को दायित्व ग्रहण करवाया।

error: Content is protected !!