सरकार की विफलताओं के खिलाफ भाजपाइयो ने रैली निकाल ज्ञापन सौंपा

केकडी 10 मार्च(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत अजमेर देहात जिलाध्यक्ष शंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार बुधवार को केकड़ी में उपखंड स्तरीय हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में राज्यपाल महोदय से मांग की गई की जनता का विश्वास खो चुकी राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों कृतियों के संदर्भ में कहा गया कि यह झूठे वादों की सरकार है जिसने किसानों की कर्ज माफी बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा कर वोट बटोरे लेकिन आज 2 साल बाद भी यह लागू नहीं कर सके हैं जिससे राजस्थान की जनता अपने को ठगी हुई महसूस कर रही है,राजस्थान में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं पुलिस अपना इकबाल को चुकी है अपराधियों के हौसले बुलंद है राजस्थान में संगठित अपराध अपनी जड़े पसार चुका है और आमजन में भय का माहौल पैदा हो रहा है सट्टे की वजह से अपराधी बेखौफ होकर चल रहे हैं राज्य में महिलाओं के साथ अपराध बलात्कार की घटनाएं गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग की घटनाएं निरंतर बढ़ रही है इसकी रोकथाम के लिए सरकार पूर्ण रूप से विफल साबित हुई है राज्य में बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और कोरोना काल से आमजन त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। इस सरकार के शासन में किसान बदहाल हो रहा है राज्य में बाजरे की पैदावार काफी होती है केंद्र द्वारा बाजरे की एमएसपी निर्धारित होने के बावजूद राज्य में बाजरे की खरीद सरकार नहीं द्वारा नहीं की गई जबकि पड़ोसी राज्य में बाजरे की खरीद एमएसपी पर राज्य सरकारे कर रही है, इंदिरा गांधी नहर से सिंचित होने वाले इलाकों में किसान नहर बंदी से पूर्व पानी के अभाव में जूझ रहे हैं जबकि बांध में भरपूर पानी है, राज्य के किसानों को फसली ऋण वितरित नहीं किया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं पूरे प्रदेश में खनन माफिया का आतंक है प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सत्ताधारी दल के नेताओं के गठजोड़ के चलते अवैध खनन चरम पर है खनन माफिया प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट कर रहे हैं जिसके चलते न केवल राज्य को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है,अनैतिक शराब नीति के चलते राज्य में लागू की गई नई शराब नीति राज्य में अवैध शराब के कारोबार को बढ़ावा देने वाली सिद्ध होगी और नुकसानदेह साबित होगी। इस ज्ञापन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपने जन सरोकार की प्रतिबद्धता को प्रकट करते हुए राज्य में विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभाते हुए आपका ध्यान जनविरोधी निर्णय में रत राज्य सरकार की ओर आकर्षित कर रही है आपसे अपेक्षा करते हैं कि इस दिशा में आप आवश्यक कदम उठाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
हल्ला बोल कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेंद्र विनायका अजमेर देहात जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल,केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,बावन माता मंडल अध्यक्ष कालूराम माली, गणेश चौकी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र छीपा, ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, कार्यक्रम संयोजक महेश शर्मा,सह संयोजक आनंद कीर व शंकर लक्षकार,महामंत्री रामबाबू सागरिया,कमल सांखला कन्हैयालाल विजय,माणक चंद जैन, सुगन चंद जैन,महावीर सेन,पाबूदान नायक,राजेंद्र न्याति,कपिल सुवालका,प्रीतम आचार्य ,बद्री लाल पंवार,उपाध्यक्ष सेवा राम मीणा,मीडिया संयोजक दिनेश वैष्णव,आईटी संयोजक रोहन राठी व सुनील गर्ग,पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाटीदार रविंद्र प्रताप सिंह,मनजीत सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य जसविंदर सिंह,जिला कार्यकारिणी सदस्य रामदेव माली व बलराज मेहरचंदानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी व महामंत्री श्रीराम आचार्य,पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्री लाल माली, पूर्व जिला भाजयुमो अध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास महिला मोर्चा की अनिता राठी और सीमा जेतवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवर लाल जाट,पार्षद मिश्रीलाल डसानिया, सुरेश बोयत,कैलाश चंद जाट लोकेश साहू सुखलाल चौधरी,महावीर राठी सत्यनारायण माली, हितेश व्यास,तिलोक मेवाड़ा देवेंद्र सिंह हरपुरा, महेंद्र माली,कैलाश माली धनराज कच्छावा,हेमराज आचार्य,,धनराज नायक,अमन सोनी,सुरेश सेन,प्रधान सैनी,महेशबोयत,किसान मोर्चा के धनराज चौधरी,गजेंद्र पराशर, किशन लाल मीणा, राजेंद्र मेघवंशी,रामपाल चौहान,सांवर लाल,योगी सिंधी,भागचंद लोधा, महेश नायक,शंकर लाल मीणा, कैलाश जी दर्जी, सुगन चंद जैन, महावीर सिंह, गजानंद लोधा, महावीर कुमावत, राम लाल माली, और भंवर लाल शर्मा, गणपत सिंह ,योगेंद्र सिंह चारण आईटी संयोजक, गोविंद राम छिपा, रज्जाक मोहम्मद,राधाकिशन माली,भेरू लाल माली,फतेह सिंह,लक्ष्मण सिंह,गौरीशंकर सहित भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल,बावन माता मंडल सावर,ब्रह्माणी माता मंडल बघेरा,गणेश चौकी मंडल कादेड़ा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया सभी रैली के रूप में बड़पिपलेश्वर महादेव मंदिर खिड़की गेट से रवाना होकर खिड़की गेट-गणेश प्याऊ-घंटाघर-अजमेरी गेट होते उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ईसे राज्यपाल महोदय तक पहुंचाने की मांग की।

error: Content is protected !!