रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा अजमेर मंडल पर निरीक्षण

रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम सर्किल मुम्बई श्री आर के शर्मा ने आज दिनांक 10.03.2021 को अजमेर मंडल के अजमेर -दौराई दोहरीकृत मार्ग लंबाई 5 किलोमीटर , दौराई- मदार बाई पास लाइन लंबाई 8 किलोमीटर तथा मदार-आदर्श नगर बाई पास लाइन लंबाई 7 किलोमीटर का निरीक्षण किया। अजमेर स्टेशन से शुरू किए गए इस निरीक्षण के अंतर्गत रेल संरक्षा आयुक्त ने उपरोक्त खंडों पर स्थित मेजर व माइनर ब्रिज के अतिरिक्त ट्रैक, पॉइंट्स व कर्व आदि का निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त ने स्पीड ट्रायल द्वारा इस ट्रैक की गति क्षमता की जाँच की।इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित मुख्यालय व मंडल से संबंधित रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थेl
कल दिनाँक 11.03.21 को हरिपुर-सेन्दड़ा नए दोहरीकृत मार्ग का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त श्री आर के शर्मा द्वारा किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!