जीवदया के अंतर्गत अशक्त गऊमाताओं को हराचारा, गुड़ व खोपरा अर्पित

जैन तीर्थंकर 1008 भगवान मुनि सुव्रतनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर एवम ऋषभायतन महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली स्थित गऊशाला की अशक्त गऊमाताओं को हराचारा,गुड़ एवम खोपरा अर्पित किया गया
युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आज भगवान के कल्याणक के दिन संमिति की संरक्षक श्रीमती निर्मला जी पांड्या के मुख्य आथित्य में गऊमाताओं को सेवा दी गई
इस अवसर पर मीनाक्षी बाकलीवाल, मंजू गदिया सहित संमिति की सदस्याएं मौजूद रही
अंत मे तीर्थक्षेत्र प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन ने सभी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की
मधु पाटनी

error: Content is protected !!