अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पार्षद द्रोपदी कोली एवं जवाहर फाउण्डेषन, पूर्वाचल जनचेतना समिति के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं व बालिकाओं के उत्कष्र्ठ कार्य करने के लिए भजनगंज धाननाड़ी पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
द्रोपदी कोली ने उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज बालिका व महिलाऐं प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है चाहे वह रक्षा, वैज्ञानिक या षिक्षा के क्षेत्र में हो वह हर उच्चाईयों के लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है।
कार्यक्रम में जवाहर फाउण्डेषन के ओएसडी रंजिष वर्मा, पूर्वाचल जन समिति के सौरभ यादव, महापौर ब्रिजलता हाडा, डाॅ. राजकुमारी परिहार, किरणबाला, मधुसुदन प्राधानाचार्य, श्रीमती सुनीता चैहान, पार्षद हितेष्वरी टांक, बीना टांक, सबा खान, अभिलाषा बिष्नोई, सिस्टर कविता, सिस्टर लूसियन, सरला महावर आदि ने भी महिलाओं व बालिकाओं के कार्य पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर अधिकारी वर्ग 70 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाऐं, उच्चतम अंक प्राप्त बालिकाऐं, खेल-कूद में जिला व प्रदेष स्तर पर छात्रा, समाज सेवा में अग्रणी, कोविड वोरियर्स व सेवादल की महिलाओं सहित करीब 400 महिलाओं व बालिकाओं को मेम्मटो, शाॅल पहनाकर व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ललिता तंवर, धीरज बुन्देल, सरोज गहलोत, स्नेहलता नागौरी, उमा देवी, दीपमाला, ममता, उषा, अनिता, तनुजा ने व्यवस्था संभालने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन लाजवंति लता डाबरा व हरिप्रसाद जाटव ने किया।
