व्यापारी किसी भी सूरत में बाटा तिराहे को बंद नहीं होने देंगे

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में पिछले लगभग 20 दिनों से बाटा तिराहे को बंद ना किए जाने बाबत व्यापारीगण आंदोलनरत हैं और व्यापारियों की प्रशासन से मांग है कि एलिवेटेड रोड की भुजा को बाटा तिराहे के आगे ना उतारा जाए बल्कि उसे मार्टिंडल ब्रिज से जोड़ा जाए जिससे 200 वर्ष पुराने बाटा तिराहे का अस्तित्व बरकरार रहे और आमजन को भी एलिवेटेड रोड की भुजा से किसी प्रकार की परेशानी ना हो। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता एडवोकेट विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि आज एडीएम सिटी अजमेर के बुलाने पर व्यापारियों के एक शिष्टमंडल ने एडीएम सिटी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उपस्थित केसरगंज व्यापरिक संघ के अध्यक्ष रमेशचंद जैन, मार्टिण्डल ब्रिज व्यापारिक संघ के अध्यक्ष संपत कोठारी, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ के अध्यक्ष बालेश गोहिल, पदाधिकारीगण बिमल नागरानी व नितिन गर्ग थे जिन्होंने बताया कि चर्चा के दौरान प्रशासन दवाब की राजनीति कर व्यापारियों को गुमराह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा वे अपनी आजीविका के साथ किसी भी तरह से खिलवाड़ नहीं होने देंगे चाहे किसी भी स्तर पर आंदोलन करना पड़े। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने कहा कि वे किसी भी सूरत में बाटा तिराहे को बंद नहीं होने देंगे इसके लिए पूरा महासंघ क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों की इकाइयों के साथ में है और किसी भी आंदोलन में महासंघ का पूर्ण समर्थन रहेगा। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि हाल में आमजन व व्यापरियों द्वारा किये गए हस्ताक्षर युक्त फ्लेक्स को शीघ्र ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंप कर गलत तरीके से उतारी जा रही भुजा को रोकने के लिए गुहार करेंगे।
प्रवक्ता
विकास अग्रवाल एडवोकेट
9829535678 (M)

error: Content is protected !!