961 सफाई कर्मचारियो के स्थायी आदेष का स्वागत व आभार

आज दिनांक 25 मार्च 2021 – अजमेर नगर निगम की साधारण सभा ने पार्षद द्रोपदी कोली ने सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग की थी जिसका अन्य सभी कांग्रेसी पार्षदो ने भी अपना पूर्ण समर्थन किया था।
द्रोपदी कोली ने बताया कि वर्ष 2018 में 1034 सफाई कर्मचारियेां की भर्ती की गई थी जिसमें से 961 सफाई कर्मचारी परिविक्षा पर कार्यरत थे जो कि वर्ष 2020 में ही उनका परिविक्षा काल पूर्ण हो गया था उन्हें स्थाई किये जाने का मुद्दा साधारण सभा में प्रमुखता से उठाया गया था जिस पर नगर निगम प्रषासन द्वारा शीघ्र कार्यवाही करते हुए उन्हे स्थायी किये जाने के आदेष किये है जिसका द्रोपदी कोली द्वारा स्वागत करते हुए निगम प्रषासन का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!