सभी अधिकारी संवेदनशीलता से जन समस्याओं का समाधान करे-राजपुरोहित

संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान ने जनसुनवाई निरीक्षण किया
केकड़ी 25 मार्च,(पवन राठी)
आमजन की समस्याओं के निस्तारण के क्रम में शुक्रवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई केकड़ी पंचायत समिति के सभा भवन में सम्पन्न हुई, उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने सभी विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्या है सुनकर उनके कृषि विभाग के अधिकारी किसान भाइयों को उनकी समस्याओं को दूर करने में तत्परता से कार्य करें वही राजस्व विभाग भी किसानों की जमाबंदी सहित अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की निर्बाध आपूर्ति निश्चित करते हुए अभी से योजनाबद्व तरीके से कार्ययोजना बनाएं तथा सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशीलता से जन समस्याओं के प्रति अपना सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए आमजन को राहत पहुंचाए, जनसुनवाई का संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान ने निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुस्तैदी से आम जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए, आज जनसुनवाई के दौरान लगभग 26 मामले सामने आए जिनमे से 6 का मौके पर ही निस्तारण किया गया व बाकी परिवाद सम्बंधित विभाग को त्वरित निष्पादन हेतु सौंपे गए।जनसुनवाई में केकडी प्रधान होनहार सिंह ने पेरफेरी क्षेत्र में पट्टे नही बनने की समस्या को प्रमुखता से रखते हुए ग्रामवासियों को इससे निजात दिलाने व ग्रामीण क्षेत्रो में आबादी भूमि की समस्या की तरफ ध्यान आकर्षित किया वही कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने आबादी भूमि विस्तार, पालनहार व विधवा पेंशन सहित खेल मैदानों पर अतिक्रमण व पानी बिजली सड़क व हैंडपंप से संबंधित समस्याएं रखी जिनको संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह,केकड़ी तहसीलदार राहुल पारिक, सावर तहसीलदार शिवन्या गुप्ता,अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग केदार शर्मा,मंडी सचिव उमेश शर्मा,केकड़ी प्रधान होनहार सिंह उप प्रधान राजू लाल धाकड़,सावर उपप्रधान प्रभाकिरण सिंह, विकास अधिकारी केकड़ी पवन कुमार भातरा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सीता वर्मा सहायक अभियंता विद्युत विभाग अरुण कुमार जांगिड़,नायब तहसीलदार कादेड़ा श्रवण सिंह राठौड़,पंचायत समिति सदस्य कंचन देवी,रायचन्द बागड़ी,हनुमान धाकड़,महेश शर्मा सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच वार्ड पंच सहित कई जनप्रतिनिधि व सभी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!