अजमेर, भारत विकास परिषद् अजयमेरू शाखा द्वारा 27 मार्च 2021 को अजमेर दिवस के उपलक्ष्य पर अजमेर महोत्सव का आयोजन वैशाली नगर स्थित राधेश्री गार्डन मे शाम को आयोजित किया जायेगा।
शाखा सचिव अनुपम गोयल ने विस्तार से बताया कि दिनांक 27 मार्च 2021 को अजमेर दिवस के उपलक्ष्य अजमेर शहर के
कला के क्षेत्र मे अलका शर्मा एंव संजय सेठी, चिकित्सा मे डाक्टर मुकेश गोयल, उधोग मे रमेश जी अग्रवाल, समाज सेवा मे शैलेंश बंसल, खेल मे धनराज चौधरी, योग मे स्वत्रंत कुमार शर्मा, शिक्षा मे मधुर मोहन रंगा को भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा द्वारा अजमेर गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ।
शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग ने बताया कि अजमेर दिवस पर यह कार्यक्रम प्रति वर्ष शाखा द्वारा किया जायेगा । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे अजमेर उत्तर विधायक श्री वासुदेव देवनानी, महा नगर संघचालक श्री सुनील दत्त जैन, अजमेर महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा, भारत विकास परिषद राष्ट्रीय मंत्री मुकुंद सिह राठौड़, प्रातीय महासचिव संदीप बाल्दी रहेगे ।
शाखा वित्तसचिव अशोक टांक ने बताया कि इस कार्यक्रम के साथ शाखा के नवीन पदाधिकारी का दायित्व ग्रहण कार्यक्रम एंव होली के अवसर पर फाग महोत्सव का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे फुलो व इत्र से होली खेली जायेगी ।
इस अवसर पर आज शाखा संरक्षक सतीश बंसल, हरीश पालीवाल, डाक्टर नेहा भाटी, राहुल जैन, राजेंद्र प्रसाद मंगल, सुशील गोयल, राकेश गोयल, अनुज माथुर,पंकज गर्ग आदि शाखा सदस्य उपस्थित रहे ।
अनुपम गोयल
शाखा सचिव
भारत विकास परिषद् , अजयमेरू
9214429399