ड्यूटी से नदारद डॉक्टर का हुवा तबादला

केकड़ी 2 अप्रैल(पवन राठी) जिला अस्पताल केकड़ी में पदस्थापित एक डॉक्टर 1 फरवरी से अपनी ड्यूटी से नदारद था राज्य सरकार द्वारा उसका तबादला रामगंज मंडी कोटा कर दिया गया है।
गौर तलब है कि जिला अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ बालमुकुंद जेतवाल विगत 1 फरवरी से ड्यूटी से बिना किसी सूचना के नदारद थे।अस्पताल प्रभारी द्वारा उनको दो नोटिस भी जारी किए गए थे जिनको प्राप्त करने के बाद भी उनका उत्तर तक नही दिया गया जिस पर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रभारी नेमीचंद जैन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजमेर एवम संयुक्त निदेशक जयपुर को लिख दिया गया।प्रकरण अखबारों सहित सोशल मीडिया पर भी छाया रहा और चर्चाएं होने लगी थी कि आखिर इस डॉक्टर के विरुद्ध चिकित्सा विभाग कोई कार्यवाही क्यो नही कर रहा है रघु शर्मा चिकित्सा मंत्री अपने ही ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगाने वाले डॉक्टर की अक्ल ठिकाने क्यो नही लगा रहे?
अब चिकित्सा विभाग द्वारा उक्त डॉक्टर का तबादला रामगंज मंडी कर दिए जाने पर क्षेत्रीय बाशिंदों ने राहत की सांस ली है।

error: Content is protected !!