सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

भारत के प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे हमारी सेनाओं के त्याग,शौर्य,पराक्रम के लिए सम्मान दर्शित करने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा,अजमेर सैनिक प्रकोष्ठ के साथ मिलकर ष्सैनिक सम्मान कार्यक्रमष् का आयोजन कर रहा है
देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान हमारे सैनिको का रहा है इसलिए युवा मोर्चा अजमेर सैनिको सम्मान करने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है,
दिनांक- 3 मार्च 2021 (शनिवार)
समय – 4रू00बजे
स्थान- होटल कै सी इन ,हाथीभाटा पावर हाउस के सामने जयपुर रोड अजमेर।

दीपक सिंह राठौड़,
जिलाध्यक्ष भाजयुमो, अजमेर
रचित कच्छावा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो
प्रभारी व संयोजक – सैनिक सम्मान कार्यक्रम,अजमेर

error: Content is protected !!