दिया कुमारी कोविड टिकाकरण अभियान का अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में निरीक्षण करेंगी

भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष नरेश मित्तल ने बताया कि राजसमंद सांसद व प्रदेश महामंत्री राजकुमारी दिया कुमारी जी कल दिनांक 03/04/2021 को दोपहर 2ः00 बजे कोविड टिकाकरण अभियान का अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में निरीक्षण करेंगी। इस कार्यक्रम के दौरान देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर जी भूतड़ा, विधायक शंकर सिंह जी रावत व सभापति नरेश कनौजिया व मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात्् राधाकुंज गार्डन में दोपहर 2ः30 बजे महाराणा प्रताप मण्डल की कार्यसमिति की मिटिंग होगी जिसमें सांसद महोदया, जिला अध्यक्ष, विधायक व सभापति भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री व पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया होगी। इस मिटिंग में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
नरेश कुमार मित्तल

error: Content is protected !!