अजमेर 3 अप्रैल 2021 संस्कृति द स्कूल के विद्यार्थी प्रषम्न तंवर, अपूर्व गोयल, वंृदा बंसल, दक्ष गुप्ता व भुवन अरोड़ा को एस-टी-एसई में उल्लेखनीय उपलब्धि पर शुभकामना व उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
प्राचार्य ले.कर्नल (रिटा.) ए. के .त्यागी, प्रधानाध्यापक डॉ. मनोज भारद्वाज, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अल्पना सिंह परमार व अन्य अध्यापक, अध्यापिकाओं ने अपूर्व गोयल को जूनियर साइंस ओलिंपियाड में भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माला पहनाकर व स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में अपूर्व व प्रषम्न तंवर के अभिभावक भी उपस्थित थे । कार्यक्रम में कोविड नियमों की पूर्ण अनुपालना की गई थी।
